इस साल भी मुंबई में बारिश तबाही लेकर आई है. चेंबूर और विक्रोली में कई मकान ढह गए हैं. चेंबूर में मकान गिरने से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. विक्रोली में भी कई मकान मलबे की चपेट में आ गए. मौसम विभाग की तरफ से पहले ही अंदेशा जता दिया गया था कि अगले 48 घंटे मुंबई के लिए बारिश के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं और उसी के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया था. साथ ही साथ लोगों को यह भी हिदायत दी गई थी कि अगर जरूरी काम हो तो ही वह घर से बाहर निकले अन्यथा घर से निकलने से परहेज करें. देखें ये वीडियो.
Due to continuous torrential rains, almost all low-lying areas of Mumbai have been flooded. The areas which have been flooded mainly include Sion, Chembur, Kurla, Andheri, Borivali, and Kandivali. A part of the mountain collapsed in Chembur, many houses were hit by it. 23 people died after being buried under the rubble. Many houses in Vikhroli also came under the debris where the deaths of three have been reported. Incessant rains caused waterlogging in parts of Mumbai and its suburbs, affecting the daily commuter's movement in several parts of the city. Watch this video.