सोमवार यानि आज आज मानसून सत्र का 12वां दिन है. आज दोनों सदनों में पेगासस जासूसी कांड और किसानों के मुद्दों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है. जिसकी वजह से दोनों सदनों के कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. कांग्रेस के मानिकचंद टैगोर और मनीष तिवारी ने दिया था स्थगन प्रस्ताव. कांग्रेस पेगासस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में चर्चा की मांग कर रही है. अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने उठाया किसानों का मुद्दा. गेहूं की बालियां लेकर संसद आई, बीजेपी नेताओं को किया गिफ्ट. देखें वीडियो.
No end to logjam in Parliament. Opposition is in no mood to relent over the Pegasus snooping case and farm laws. Both houses witness a huge ruckus on the 1st day of the 3rd week of the monsoon session. Opposition leaders stormed into the well of the Lok Sabha with placards. Congress demands debate in the house over Pegasus snooping in presence of PM Narendra Modi. Watch the video to know more.