अफगानिस्तान के हालात पर भारत अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक चल रही है. पीएम आवास पर बैठक में गृहमंत्री, रक्षामंत्री और एनएसए डोभाल, मौजूद रहे. इस बैठक में काबुल से लौटे राजदूत ने अफगानिस्तान के हालात की जानकारी दी. वायुसेना का ग्लोबमास्टर करीब 120 भारतीयों को काबुल से लेकर भारत लौटा है. विमान ने जामनगर के बाद हिंडन एयबेस पर पर लैंडिंग की है. काबुल से लौटे लोगों ने वहां के हालात का ब्योरा दिया. लोगों का कहना है कि आज के हालात कल से बेहतर हैं. काबुल में स्थानीय कर्मचारियों की मदद से भारतीय दूतावास में काम चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक 1650 लोगों ने वतन वापसी के लिए आवेदन किया है. देखिए फटाफट खबरें.
A high-level meeting is underway at 7 Lok Kalyan Marg, Prime Minister Narendra Modi's official residence in New Delhi, to discuss the situation in Afghanistan. This is a meeting of the Cabinet Committee on Security (CCS). The CCS includes the Prime Minister, Defence Minister, Home Minister, Finance Minister and Minister of External Affairs. Watch this episode of Fatafat Khabren.