पॉर्नोग्राफी मामले में मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही है. धीरे-धीरे कई राज अब सामने आ रहे हैं. फिलाल राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में हैं, लेकिन उनसे जुड़े राज सामने आने लगे हैं. आजतक के हाथ लगी कंपनी के अधिकारियों की नई वॉट्सएप चैट. H एकाउंट्स नाम के वॉट्सएप ग्रुप में कुंद्रा ने कंपनी की कमाई पर जताई थी खुशी. गूगल प्ले स्टोर से हॉटशॉट एप हटाने पर थे परेशान. 2020 में ही कुंद्रा ने तैयार कर लिया था प्लान बी. चैट के मुताबिक पहले से था हॉटशॉट एप पर कार्रवाई का अंदेशा. अग्रिम जमानत लेने की तैयारी में हैं पोर्नोग्राफी रैकेट में फंसी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ. एक्र्टेस सागरिका शोना ने मुंबई पुलिस से की पोर्नोग्राफी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग. जारी की 20 से ज्यादा संदिग्ध पोर्न एक्ट्रेस की लिस्ट. देखें वीडियो.
British businessman Raj Kundra's explosive WhatsApp chats nail his lies about the porn racket. India Today's special report reveals his plan B if his Hotshots adult app is busted. However, he did not want to shut down the app as it was making a huge profit. However, Play Store took down Hot Shots due to the content on the app. The WhatsApp chats also reveal that people associated with the app tried to file a review with the play store, but it was declined. Watch the video to know more.