उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आज एक डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुद्रासन में हुई. दिनदहाड़े एक शख्स ने डॉक्टर पर तलवार से हमला किया और उनकी निर्मम हत्या कर दी. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुद्रासन में स्थित अपने निजी चिकित्सालय में डॉक्टर मुनेंद्र प्रताप वर्मा मरीज देख रहे थे, तभी एक व्यक्ति तलवार लेकर क्लीनिक में घुस आया. उस व्यक्ति ने तलवार निकालकर डॉक्टर मुनेंद्र पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए. किसी तरह दरवाजा खोल कर डॉक्टर ने मदद के लिए पुकार लगाई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A doctor in Uttar Pradesh's Sitapur district was hacked to death in broad daylight by a person over an alleged property dispute. The incident occurred in Mudrasan village in Hargaon police station area on Tuesday. The victim, Munendra Pratap Verma, was looking after a patient at his clinic in Mudrasan when a person entered with a sharp-edged sword and started attacking him. Watch the video for more information.