अफगानिस्तान में तालिबानी शासन की शुरुआत हो गई है और अब तालिबान अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा चुका है. अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज और देश के राष्ट्रपति के जाने के बाद, अफगानी सेना के सभी आधुनिक हथियार और मशीनरी पर अब तालिबान का कब्जा हो गया है. इस लिहाज से देखा जाए तो तालिबानी अब दुनिया का सबसे बड़ी और शक्तिशाली गैर-अधिकारिक फौज बन गई है. तालिबान के लड़ाकों के पास अमेरिका से लाई गईं अत्याधुनिक बंदूकें, फौज की गाड़ियां, रॉकेट लॉन्चर, लड़ाकू विमान, लड़ाकू हेलिकॉप्टर, सर्विलांस ड्रोन तक हैं. इसी क्रम में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़ाकों के हाथ सेना का एक हेलिकॉप्टर लग गया है. चूंकि तालिबानियों के पास उड़ाने का कोई प्रशिक्षण न होने के कारण वे बस इसके इर्द-गिर्द ही घूम रहे हैं. देखिए.
After their sweeping victory in Afghanistan, the Taliban now plan to form a government in the country. After the of US troops and the country's President fled Afghanistan, all modern weapons and machinery of the Afghan army have now been taken over by the Taliban. Now a video has surfaced in which an army helicopter has been captured by Talibani fighters. Watch this video.