खोज खबर में आज सबसे पहले खबर अफगानिस्तान से भारतीयों की वतन वापसी की. अफगानिस्तान की तालिबानी धरती से अपने लोगों को बचाने के लिए भारत ने सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है. काबुल से ग्लोबमास्टर विमान से 168 लोगों को एयरलिफ्ट करके भारत लाया गया. इन 168 लोगों में 107 भारतीय थे. भारत की सरजमीं पर पहुंचते ही सबके चेहरे पर सुकून दिखा. जब दिल्ली गाजियाबाद की सरहद के करीब हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतरा तो उसमें सवार थी डर से आजाद होने की उम्मीदें, नई जिदंगी के सपने और तालिबानी शिकंजे से दूर होने की खुशी. हिंडन एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद इन सब लोगों को लाउंज मे ले जाया गया. यहां माहौल एकदम जुदा था.
India on Sunday evacuated 168 people, including 107 Indians, from Kabul in a military transport aircraft of the IAF. The IAF C17 from Kabul landed at the Hindon air base in Ghaziabad with 168 evacuees onboard. Separately, a group of 135 Indians, who were earlier evacuated from Kabul to Doha in the last few days by the US and NATO aircraft, also returned to India. Watch the video for more information.