देश कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खौफ से डरा हुआ है. ऐसे में उत्तरप्रदेश सरकार के एक फैसले से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. फैसला सावन में शिवभक्तों को कांवड़ यात्रा की इजाजत को लेकर है. इन्ही सवालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित है. कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली बेंच ने. केंद्र सरकार और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी. अदालत ने तीसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का भी जिक्र किया है. अदालत ने कहा कि पीएम ने कहा था कि 'हम जरा भी समझौता नहीं कर सकते.’ देखें वीडियो.
IMA issued a warning about the possible third wave of Corona. In such a situation, many questions are arising from a decision of the Uttar Pradesh government of Kanwar Yatra. The court has taken Suo moto cognizance of the matter notice has been issued to the Central Government and the UP Government on this matter. Watch video.