20 जुलाई को जब ब्लू ओरिजिन कंपनी का रॉकेट अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा तो उड़ान भरने वालों में एक नाम संजल गावंडे का भी होगा. संजल सिस्टम इंजीनियर के तौर पर स्पेस में उड़ान भरेंगी. अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस, ब्लू ओरिजिन स्पेस कंपनी के संस्थापक हैं. संजल महाराष्ट्र के कल्याण की रहने वाली हैं, जहां उनकी इस ऊंची उड़ान का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. संजल गावंडे का जन्म कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी परिसर के हनुमाननगर इलाके में हुआ था. हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई संजल ने बिड़ला कॉलेज से पूरी की. देखिए खोज खबर.
Billionaire Jeff Bezos is all set to fly to space on Blue Origin's New Shepard rocket on July 20. Maharashtra's Sanjal Gavande will also fly to space in this rocket as a systems engineer. Jeff Bezos, the former CEO of Amazon, is the founder of Blue Origin space company.