किस्मत कनेक्शन के इस विशेष एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि ज्योतिष में पति-पत्नी के बीच विवाद होने की वजह क्या होती है. ज्योतिष के अनुसार- पति पत्नी के बीच ग्रहों की मित्रता आपसी तालमेल निर्धारित करती है. दोनों के ग्रह ही पति पत्नी के सम्बन्ध को अच्छा बनाते हैं. पति के लिए अच्छा वैवाहिक जीवन शुक्र से आता है. पत्नी के लिए यह काम बृहस्पति करता है. पति पत्नी का आपसी सम्बन्ध और तालमेल कुल मिलाकर शुक्र पर निर्भर करता है. जब शुक्र या बृहस्पति कमजोर हों तो वैवाहिक जीवन में काफी समस्याएं आती हैं. साथ ही बात होगी आपके दैनिक राशिफल की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this video, astrologer Shailendra Pandey will talk about what is the reason for discord between husband and wife in astrology. You will also get to know about your daily horoscope and how to make your day fortunate. Astrologer Shailendra Pandey will give you some good luck tips as well. Watch Kismat Konnection know more.