चाल चक्र में जाने कैसे पूरा साल होगा मंगलमय?. हिंदू धर्म में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवसंवत की शुरुआत होती है. इससे भारतीय नववर्ष भी कहा जाता है. इसका आरंभ विक्रमादित्य ने किया था. इसको विक्रम संवत भी कहा जाता है. इस दिन वासंतिक नवरात्र की शुरुआत होती है. इसी दिन से सूर्य भचक्र की पहली राशि मेष में प्रवेश करता है. इस मय से ऋतुओं और प्रकृति में परिवर्तन भी आरंभ हो जाता है. इस बार नवसंवत्सर 28 मार्च से आरंभ होगा.