सावन के दो दिन काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं, एक हैं सावन के सोमवार और दूसरे हैं सावन के शनिवार. ऐसे में जब शनिवार के साथ कोई अच्छा संयोग बन जाता है तो सावन का शनिवार बड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है. और इस बार सावन के शनिवार पर शनि प्रदोष का संयोग बना हुआ है. तो सावन का ये शनिवार शनि प्रदोष के साथ किस तरह से वरदान देगा और आपकी मुश्किलें दूर करेगा, इस पर आज बात करेंगे. पंडित शैलेंद्र पांडे बताएंगे कि क्या है सावन के शनिवार का महत्व? अंतिम शनिवार को शनिदेव की उपासना करना हमारे जीवन में यह किस प्रकार विशेष लाभकारी हो सकता है? सावन के अंतिम शनिवार के उपाय.
Today in Kismat Connection astrologer Shailendra Pandey we will talk about Sawana Satuday and Shani Pradosh sanyog. Your wishes can be fulfilled on this day. Also, know the exact prediction of your zodiac sign and good luck tips to make your day better.