किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे स्वतंत्रता दिवस पर भारत की किस्मत की. स्वतंत्र भारत की कुंडली 15 अगस्त 1974 मध्यरात्रि की है. इसमें लग्न वृष और राशि कर्क है, जन्म नक्षत्र पुष्य है, जो शनि का नक्षत्र है. तृतीय भाव में तमाम ग्रहों की युति ने लगातार उतार-चढ़ाव दिखाया. लेकिन स्थिर लग्न और शिनि की कृपा होने के कारण भारत अखंड बना रहा. द्वितीय भाव में मंगल की उपस्थिति के कारण पड़ोसी देशों से तनाव रहा और युद्ध जैसी स्थितियां बनती रहीं.