किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे जानें तलवों से किस्मत का हाल. तलवे और हथेलियां सीधे तौर से धन और ताकत से संबंध रखते हैं, तलवों से व्यक्ति की यात्राओं के बारे में जाना जा सकता है. तलवों को ठीक रखकर धन की समस्याओं और सेहत को ठीक किया जा सकता है. हथेलियों के चिन्ह साधारण होते हैं, जबकि तलवों के चिन्ह बहुत ज्यादा विशेष होते हैं.