नवदुर्गा का पांचवां स्वरूप स्कंदमाता का है, कार्तिकेय की माता होने के कारण इनको स्कंदमाता कहा जाता है. स्कंदमाता की पूजा के लिए पीले वस्त्र धारण करके मां के सामने बैठें. पीले फल और फूल मां को अर्पित करें. इसके बाद प्रार्थना शुरू करें. जानिए स्कंदमा की महिमा और पूजा करने की विधि.
Navratri is the Indian festival of nine days. Know about importance of Skandamata Puja.