इस बार नवरात्रि के आठवें दिन ही माता के दोनों स्वरूपों को पूजा जाएगा. नौ दिनों का यह त्योहार इस बार आठ दिनों के लिए ही है. बता दें कि रविवार को रामनवमी मनाई जाएगी. इसी दिन अष्टमी और नवमी एकसाथ पूजी जाएंगी. जानिए नवरात्री के आखिरी दिन की महिमा और खास उपाय.