किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे अधिक मास की महिमा के बारे में. हिंदू पंचांग में 12 मास होते हैं, ये सूर्य की संक्रांति और चंदर्मा पर आधारित होते हैं. हर साल सूर्य और चंद्र मास में लगभग 11 दिनों का अंतर आ जाता है, तीन साल में ये अंतर लगभग एक माह का हो जाता है.