किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे अमावस्या पर दूर होंगी जीवन की परेशानियां. सूर्य और चंद्रमा के एक साथ होने से अमावस्या की तिथि होती है, इसमें सूर्य और चंद्रमा के बीच का अंतर शून्य हो जाता है. ये तिथि पितरों की तिथि मानी जाती है, इसमें चंद्रमा की शक्ति जल प्रविष्ट हो जाती है.