किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी आश्विन मास की महिमा के बारे में. हिंदू पंचांग के अनुसार ये साल का सातवां महीना है, इस महीने को देव कार्यों और पितरों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने सेसूर्य धी-धीरे और भी कमजोर होने लगते हैं, शनि और तमस का प्रभाव बढ़ता जाता है. इस महीने में भी शुभ काम करने की मनाही होतीहै, इस बार आश्विन का महीना 7 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रहेगा.