किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय के जानिए राशि अनुसार महिलाओं की सेहत से जुड़ी खास बातें. मेष राशी की महिलाओं को आमतौर पर हड्डियों और त्वचा की समस्या होने के योग ज्यादा होते हैं. इनके स्वास्थ्य की समस्याएं आमतौर पर उम्र के ३२वे वर्ष से शुरू होती हैं. नियमित रूप से दूध का सेवन और सूर्य को जल अर्पित करना इनके लिए लाभकारी होता है. वृष राशी की महिलाओं को मानसिक और शीतजन्य समस्याओं के होने की सम्भावना बनती है. ये समस्याएं आयु के १८ वे वर्ष से दिखनी शुरू हो जाती हैं. नियमित रूप से योगासन का अभ्यास और शिव जी की उपासना इनके लिए लाभकारी होती है. जानिए, अन्य राशियों वाली महिलाओं की सेहत से जुड़ी बातें. साथ ही पंडित शैलेंद्र पांडेय बताऐंगे राशियों का हाल और गुडलक टिप्स.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the astrological factors behind women's health as per their zodiac sign. Also, know the simple remedies to get rod of the health related issues. He will also tell you what stars have in store for you and good luck tips.