किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कि कैसे दूर होगा जीवन से दुर्भाग्य. काफी बार हमारा भाग्य बहुत अच्छा होता है, कुंडली के ग्रह और जीवन की दशाएं भी उत्तम होती हैं, लेकिन समय पर भाग्य काम नहीं करता. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे जीवन में कहीं न कहीं दुर्भाग्य भी होता है. ये दुर्भाग्य हम खुद पैदा करते हैं और हमें पता नहीं होता, सिर्फ कुछ कामों के लिए ना-ना करने से हम दुर्भाग्य को आने से रोक सकते हैं.
In today Kismat Connection shows we will tell you how to overcome misfortune in life. Many times we see that our luck is very good, the horoscope planets and conditions of life are also excellent, but luck does not work at the right time. This is because there is somewhere misfortune in our life. We create ourselves these misfortunes. However, we can prevent misfortune from coming.