किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे ज्योतिष में रक्त के लिए जिम्मेदार ग्रह कौन से होते हैं. रक्त चार हिस्सों से मिलकर बनता है, प्लाज्मा, लाल रक्त कण, सफेद रक्त कण और प्लेटलेट्स हर हिस्से की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, हर हिस्सा किसी खास ग्रह से संबंध रखता है. मूल रुप से खून का संबंध रंग और गुणों के कारण मंगल से होता है, मंगल का खराब होना बहुत हद तक रक्त की समस्याएं पैदा करता है.