अक्सर ये सवाल मन में पैदा होता है कि जीवन में आगे चल करके मैं नौकरी करूंगा या कारोबार करूंगा. और अगर कारोबार करूंगा तो किस चीज का कारोबार करना मेरे लिए फायदेमंद रहेगा. या किस क्षेत्र में नौकरी करना मेरे लिए अच्छा रहेगा. किस्मत कनेक्शन में आज हम ज्योतिष के नजरिये से ये समझने की कोशिश करेंगे कि किस राशि के व्यक्ति के लिए नौकरी करना बेहतर होता है और किस राशि के व्यक्ति के लिए कारोबार की संभावनाएं बेहतर होती हैं. बात आपकी राशियों की करेंगे और आपके सवाल का जवाब भी देंगे, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में जानेंगे आज का गुडलक.
In the latest show of Kismat Connection astrologer Shailendra Pandey will discuss about how astrological readings suggest which business venture or job area is more suitable according to your Zodiac. Also know the astrological prediction for June 3 for your zodiac sign.