किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैंसर का ज्योतिषीय संबंध. कैंसर की बीमारी संस्कार और नकारात्मक तरंगो से जुड़ी है. आमतौर पर इसका संबंध बृहस्पति से है. कभी-कभी इसमें राहु और चंद्रमा भी भूमिका निभाते हैं, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि में कैंसर की समस्या ज्यादा होती है. मूलांक 02,04,07 और 08 में कैंसर का संयोग ज्यादा होता है. मारक दशाओं में कैंसर की संभावनाएं ज्यादा होती हैं, इन दशाओं को बृहस्पति राहु या केतु का साथ मिल जाए तो संभावना बढ़ जाती है.
Astrological connection will tell you today in a fortune connection. Cancer is associated with rituals and negative waves. It is usually related to Jupiter. Sometimes, Rahu and Moon also play a role, Cancer is more in Cancer, Scorpio and Pisces. There is more chance of cancer in radix 02,04,07 and 08. The chances of cancer are higher in mortal states, if these conditions are met with Jupiter Rahu or Ketu, then the probability increases.