किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे शत्रु और विरोधियों को शांत करने के उपायों के बारे में. मेष राशी वाले नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें. साथ ही बुधवार को भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करनी चाहिए. वृष राशी- जितना हो सके वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें साथ ही भगवान शिव को हर शुक्रवार को इत्र अर्पित करें. मिथुन राशी- अतिविश्वास से बचाव करना आवश्यक है. हर मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन पूजन जरूर करना चाहिए.
In Kismat Connection we will talk about how to calm your enemies and opponents. We will give you special tips, according to your zodiac, to deal with your enemies and opponents. Watch video.