आज का गुडलक है. सोमवार को शिव जी की पूजा सफेद फूलों से करनी चाहिए. इससे शीघ्र विवाह की कामना होती है. ईश्वर से अपने मन और दिल की बात कहना प्रार्थना है. प्रार्थना के माध्यम से व्यक्ति अपनी या दूसरों की इच्छापूर्ति का प्रयास करता है. तंत्र, मंत्र, ध्यान और जप भी प्रार्थना का ही एक रुप है.