केतु ग्रह को ज्योतिष में छाया ग्रह माना जाता है, जिसकी परिकल्पना सूर्य और चंद्रमा के मेल से की गई है. इसकी कृपा से संबंधित व्यक्ति को तीर्थ स्थानों के दर्शन का मौका मिलता है. धार्मिक कार्य संपन्न होते हैं. इंसान को शुभ फल की प्राप्ति होती है. किस्मत कनेक्शन में जानें केतु ग्रह की कैसे मिलेगी कृपा?