भगवान शिव के पांच प्रतीक हैं. इनमें रुद्राक्ष भी एक है. रुद्राक्ष का अर्थ रुद्र का अक्ष होता है. माना जाता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है. किस्मत कनेक्शन में जानें बाकी प्रतीकों के बारे में.