किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कब पति-पत्नी के बीच तीसरा आता है. पुरुष की कुंडली में शुक्र से आकर्षण आता है, महिलाओं की कुंडली में बृहस्पति से आकर्षण आता है. कुल मिलाकर वैवाहिक जीवन में आकर्षण और प्रेम शुक्र से ही आता है, मंगल इस आकर्षण और प्रेम को बढ़ा देता है. विवाह और संबंधों में सबसे ज्यादा भटकाव राहु पैदा करता है, पुरुष की कुंडली में शुक्र खराब हो तो भटकाव की संभावना बढ़ जाती है. शुक्र-मंगल का योग या शुक्र-मंगल-राहु का योग व्यभिचार और चरित्र दोष को जन्म देता है.