किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे चरण स्पर्श के चमत्कार के बारे में. हिंदू संस्कारों में अभिवादन की परंपरा पाई जाती है, अभिवादन के कई तरीके भी हैं. हाथ जोड़कर प्रणाम करना और चरण स्पर्श करना अभिवादन ही है. लेकिन चरण स्पर्श करना एक विशेष आध्यात्मिक और वैज्ञानिक प्रक्रिया भी है, सही तरीके से चरण स्पर्श करने से अद्भुत लाभ हो सकते हैं. इससे भाग्य बेहतर हो सकता है, संकट मिट सकते हैं और ईश्वर की अनुभूति हो सकती है.