किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे गुप्त नवरात्रि के बारे में. आमतौर पर लोग दो नवरात्रों के बारे में जानते हैं-चैत्र या वासंतिक नवरात्र और आश्विन या शारदीय नवरात्र. इसके अलावा दो और नवरात्र भी हैं जिनमें विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है. कम लोगों को इसका ज्ञान होने के कारण या इसके छिपे हुए होने के कारण इसको गुप्त नवरात्र कहते हैं.