किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी कैसे आपका अंगूठा बताएगा किस्मत का हाल. हथेलियां, दरअसल आपकी कुंडली की फोटोकापी है, हाथ का सही अध्ययन करके कुंडली के ग्रहों को जान सकते हैं. हाथ में सबसे महत्वपूर्ण होता है अंगूठा, अंगूठे का सही अध्ययन करके व्यक्ति के जीवन और भावनाओं के बारे में जान सकते हैं.