किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्या है होलिका दहन. भारतीय नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि को शुरु होता है. इसको कहीं-कहीं पर संवत जलाना भी कहते हैं. होलिका दहन में किसी पेड़ की शाख को जमीन में गाड़ कर उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे, उपले से घेर कर निश्चित मुहूर्त में जलाते हैं.