किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे अपने घर का सपना कैसे पूरा होगा. संपत्ति के दो अर्ध होते हैं-भूमि और भवन, भूमि के लिए मुख्य रूप से मंगल जिम्मेदार होता है. निर्माण के लिए भी मंगल की भूमिका होती है, भवन के लिए ज्यादातर शुक्र की भूमिका होती है. कुंडली का जो चतुर्थ भाव से कुल मिलाकर संपत्ति की स्थिति देखी जाती है.