किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे ज्येष्ठ पूर्णिमा के महत्व के बारे में. पूर्णिमा तिथि, पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है, इस तिथि को चंद्रमा संपूर्ण होता है, सूर्य और चंद्रमा समसप्तक होते हैं. इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है. चंद्रमा इस तिथि के स्वामी होते हैं, इसलिए इस दिन हर तरह की मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. इस दिन स्नान, दान और ध्यान विशेष फलदायी है, इस दिन सत्यनारायण देव या शिव जी की उपासना करनी चाहिए. ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पेड़ और प्रकृति के पूजन की परंपरा है. इन दिन गंगाजल, वटवृक्ष और सूर्यदेव की उपासना से विशेष लाभ होता है, इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा 09 जून को है.