पढ़ने की एक ऐसी समस्या होती है, जो बच्चों को भी परेशान करती है, जो लोग बड़े हो जाते हैं, उनका भी पढ़ने में मन नहीं लगता. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, उन्हें भी ये शिकायत होती है. कभी-कभी उनका मन भी पढ़ाई में मन नहीं लगता. किन उपायों के जरिए पढ़ाई में मन लगाया जा सकता है, इस कार्यक्रम में बात करेंगे. बात आपकी राशियों की भी होगी. आपके सवालों का जवाब भी देंगे. पंडित शैलेंद्र पांडेय के साथ देखिए किस्मत कनेक्शन.
Are you having trouble concentrating on your studies? It is normal. Not only a child but also those who are preparing for competitive exams face the same problem. In this episode of Kismat Connection, we are talking about all the problems of studying. Also, know your horoscope her. To know more, watch this episode of Kismat connection.