कार्यक्रम चालचक्र में आज बात करेंगे नवरात्रि के पांचवे दिन की. नवदुर्गा का पांचवां स्वरुप स्कंदमाता का है. कार्तिकेय (स्कन्द) की माता होने के कारण इनको स्कन्दमाता कहा जाता है. ज्योतिषी शैलेन्द्र पाण्डेय बताएंगे कौन हैं स्कंदमाता और क्या है इनकी महिमा? स्कंदमाता की पूजा से क्या विशेष लाभ हो सकते हैं और क्या है इनकी पूजा विधि? किस प्रकार मां की उपासना करें कि बृहस्पति मजबूत हो? मांं स्कंदमाता को आज क्या विशेष प्रसाद अर्पित करें? बात आपकी राशियों की करेंगे और आपके सवाल का जवाब भी देंगे लेकिन सबसे पहले जानते हैं गुडलक.