किस्मत कनेक्शन में आज जाने कि क्या है बृहस्पति के चमत्कारी मंत्र के प्रभाव, नवग्रहों में बृहस्पति को गुरू और मंत्राणा का कारक माना जाता है. सोना कमर के नीचे धारण नहीं करना चाहिए, इससे बृहस्पति कमजोर होता है और पारिवारिक जीवन खराब होता है. नवग्रहों में बृहस्पति को गुरू और मंत्रणा का कारक माना जाता है. ये पीला रंग, स्वर्ण,वित्त और कोष, कानून, धर्म, ज्ञान,मंत्र, ब्राह्राण और संस्कारों को नियंत्रित करता है.