अमावस्या तिथि विशेष प्रभाव की तिथि मानी जाती है. इस दिन स्नान, दान और पूजा उपासना का विशेष महत्व होता है. अगर यह अमावस्या शनिवार को पड़ जाती है तो यह और भी फलदायी हो जाती है. शनि अमावस्या पर विशेष प्रयोगों से शनि की कृपा आसानी से मिल सकती है. खास तौर से रोजगार और नौकरी की समस्याएं आसानी से दूर हो सकती हैं.
New moon is considered as a special date. On this day worshipping, bathing and donating have special importance. If this new moon falls on Saturday then it becomes more important and more fruitful. On the occasion of Shani Amavasya, problems related to employment and professional life gets easily resolved. Today in Kismat Connection we will tell you how to impress Saturn that is lord Shani.