किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे किन ग्रहों से नशे की प्रवृत्ति पैदा होती है. नशा कमजोर मानसिक स्थिति का परिणाम है, इसलिए नशे के पीछे चंद्रमा जरुर होता है. शनि के कारण नशे की प्रवत्ति लंबे समय तक बनी रहती है, जबकि राहु नशे की आदत को भयंकर बना देता है. जलीय और पृथ्वी तत्व की राशियों में नशे की लत जल्दी लग जाती है.