किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी मनोकामनाओं के व्रत की. नौकरी के लिए 7 शनिवार का व्रत रखना उत्तम होता है, इस दिन सुबह-सुबह उठकर सबसे पहले तेल में छाया देखकर, छायादान करें. दिनभर केवल जलाहार लें, अन्न का सेवन ना करें, शाम को पीपल के वृक्ष में जल डालें, वहां सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि के मंत्र का 108 बार जाप करें, मंत्र होगा-ऊं शं शनैश्चराय नम: शाम को उड़द की खिचड़ी का सेवन कर सकते हैं.