किस्मत कनेक्शन में जानें कामदा एकादशी का महत्व. हिंदू धर्मशास्त्रों में शरीर और मन को संतुलित करने के लिए व्रत और उपवास के नियम बनाए गए हैं. व्रत और उपवासों में एकादशी का बहुत महत्व है, जो महीने में 2 बार आती है शुक्ल एकादशी और कृष्ण एकादशी व्रत के मुख्य देवता भगवान विष्णु, कृण्ण या उनके अवतार होते हैं. चैत्र मास में एकादशी उपवास का विशेष महत्व है, जिससे मन, शरीर दोनों संतुलित रहते हैं, गंभीर रोगों से भी रक्षा होती है. पाप नाश के लिए और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए चैत्र मास की कामदा एकादशी का विशेष महत्व है. इस बार कामदा एकादशी का पर्व 7 अप्रैल को है.