किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी कार्तिक की करामाती पूर्णिमा की. कार्तिक मास की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है, इस पूर्णिमा का शैव और वैष्णव, दोनों ही संप्रदायों में बराबर महत्व है. मान्यता है कि इस दिन महादेव ने त्रिपुरासुर का वध किया था, श्री हरि विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. इस दिन गुरुनानक देव का जन्म हुआ था, इस दिन ही गुरु पर्व मनाते हैं, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दीपदान का विशेष महत्व है. इस दिन 6 कृत्तिकाओं का पूजन भी किया जाता है, इस बार कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर को है.
In today Kismat Connection show we will talk about imortance of Kartik full moon. The full moon of the Kartik month is called Kartik Purnima, both for Shiva and Vaishnava it has equal significance. It is believed that on this day Mahadev had killed Tripurasur and Shri Hari Vishnu took the fishery incarnation. On this day, Gurunanak Dev was born, celebrates Gurus day on this day. On this day bath in holy rivers and Lighting the lamp has special significance.