आज किस्मत कनेक्शन में बात करेंगे बुध के राजयोग के बारे में. बुध अगर कुंडली में राजयोग दे तो व्यक्ति को जीवन में कम उम्र में ही सफलता मिल जाती है. बुध का पहला राजयोग भद्र योग है. बुध जब कन्या या मिथुन राशि में होता है तब भद्र योग बनता है. भद्र योग से व्यक्ति धनवान बनता है. व्यक्ति को खूबसूरती वाणी और बुद्धि का वरदान मिलता है. इस वीडियो में जानें बुध के दूसरे योगों के बारे में.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about different yog that are related to Mercury Planet(Budh Grah). Know in detail about Bhadra Yoga, Budh Aditya Yoga and Lagna Yoga. Know more about it in detail. Also know what stars have in store for you.