आज किस्मत कनेक्शन में जानिए मूलांक 1 का महत्व और ये किस तरह आपके जीवन को प्रभावित करता है. साथ में जानिए क्या है आज का गुडलक. न्यूमरोलॉजी में मूलांक का विशेष महत्व है. मूलांक-1 को मान-सम्मान और यश का अंक माना जाता है. 1 अंक वाले व्यक्ति दृढ़ निश्चयी होते हैं- जो व्यक्ति 1, 10, 19 व 28 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 1 होता है. जानें 1,10, 19 और 28 वाले लोगों को किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और साथ ही इसके समाधान के लिए क्या करें खास उपाय ?