किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्या होता है शाप. व्यक्ति द्वारा किए गए दुष्कर्मों के कारण उसे इसका फल भोगना पड़ता है, कभी-कभी ये फल इतना कठोर होता है कि जन्मों तक पीछा करता है. जब किए गए दुष्कर्मों के फल के कारण और निवारण का पता ना हो तो ये शाप होता है.