किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे झूठ बोलने की आदत का ग्रहों से क्या संबंध है. कुंडली का द्वितीय, तृतीय और अष्टम भाव वाणी से संबंध रखता है, इसके अलावा बुध वाणी का मुख्य ग्रह माना जाता है. कुछ अंशों में बृहस्पति भी वाणी को नियंत्रित करता है, इन भावों के खराब होने पर व्यक्ति झूठ बोलेने लगता है.