किस्मत कनेक्शन में आज जानेंगे नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की कैसे देंगी शुभ विवाह का वरदान. नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है, मां कात्यायनी का जन्म कात्यन ऋषि के घर हुआ था. इसलिए इनको कात्यायनी कहा जाता है, इनकी चार भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र और कमल का पुष्प है, इनका वाहन सिंह है.