किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मंत्रों से कैसे होगा हर काम पूरा. किसी भी बच्चे का दूसरा या पांचवां भाव यदि पीड़ित होत तो बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता, ऐसे बच्चे का ध्यान भटक जाता है. हमेशा ऐसे बच्चों को हल्के रंग के वस्त्र पहनकर ही पढ़ना चाहिए. पढ़ने से पहले ऊं ऐं नम: मंत्र 27 बार जरुर बोलना चाहिए, ऐसा लगातार कुछ दिन करने से बच्चे के मन का भटकाव दूर हो जाता है. बच्चों को हमेशा पूर्व दिशा की तरफ सिराहना करके सोना चाहिए.
In this episode of Kismat Connection, famous astrologer will tell you the importance of chanting mantras and how they will help you solve your problems. If your child is facing concentration issues, chant Om Namah 27 times before he start his studies. It will help him. Also, always advise your children to sleep facing east direction, it will improve his concentration.