किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे वैवाहिक जीवन की सफलता के पीछे कौन से ग्रह हैं. विवाह होने के पीछे मुख्यरूप से शुक्र और बृहस्पति जिम्मेदार होते हैं. इसमें भी शुक्र सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है, विवाह की सफलता के पीछे शुक्र और चंद्रमा दोनों ही होते हैं. वर और वधु की राशियां मुक्य रूप से विवाह को सफल बनाती हैं.